Welcome to Government Industrial Training Institute, Gadarpur

राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान गदरपुर की स्थापना सन् 1990-91 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी थी।, उक्त संस्थान संस्थान पीपीपी योजना के अन्र्तगत संचालित हैं। जिसमें विधुतकार,वायरमैन,आशुलिपि हिंदी,स्वीइंग टेक्नोलॉजी व्यवसाय (एन.सी.वी.टी) स्वीकृति के अंतर्गत संचालित हैं। वर्तमान में संस्थान गदरपुर स्वयं के भवन में संचालित है। संस्थान के पास कुल 1.107 हेक्टयर भूमि है, जिसमे से बिल्ट अप एरिया 3200 sqmt है। संस्थान में प्रसाधन एवं पेयजल की व्यवस्था है। वर्तमान में संस्थान के प्रधानाचार्य श्री भूपेन्द्र सिंह रावत हैं।